यदि बाजार में समय पर पाठ्यपुस्तक उपलब्ध नहीं हों, पुस्तक गुम हो जाए या ग्रीष्मावकाश में ही पढ़ने की इच्छा हो तो इंटरनेट पर प्रत्येक कक्षा की सभी विषयों की संपूर्ण किताबें देखी जा सकती हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने अगले शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा पहली से दसवीं तक की सभी विषयों का नया पाठ्यक्रम इंटरनेट पर उपलब्ध कराया है।
पाठ्यपुस्तकों में कक्षावार सभी विषयों को अलग-अलग बाँटा गया है। इसमें चित्र सहित सभी अध्याय शामिल हैं। यह प्रयोग शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार किया गया है। इंटरनेट पर किताबें सभी आवश्यक संशोधन के बाद प्रकाशित की गई हैं।
गणित, हिन्दी, अँगरेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण, पर्यावरण विषयों की पुस्तकें नेट पर उपलब्ध हैं। सभी पुस्तकें सर्वशिक्षा अभियान की वेबसाइट (www.ssa.mp.gov.in) पर उपलब्ध है। शिक्षा विभाग ने अगले शैक्षणिक सत्र में पुस्तकों की समस्या ख़ड़ी न हो, इसके लिए अभी से कमर कस ली है। शिक्षा मंत्री के वादे के मुताबिक पाठ्यपुस्तक निगम के संभागीय डिपो में 90 प्रतिशत पुस्तकें पहुँच चुकी हैं।
विषयवार पुस्तकें : पुस्तक नहीं होने पर भी इंटरनेट से प्रिंट आउट निकालकर पढ़ाई की जा सकती है। इंटरनेट पर यह सुविधा वर्षभर उपलब्ध रहेगी।