भोपाल की अदालत में पेश हुआ डॉन

बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (17:22 IST)
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को बुधवार को यहाँ फर्जी पासपोर्ट प्रकरण में एक अदालत में पेश किया, जहाँ मामले के मूल दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण सुनवाई 24 अप्रैल तक टाल दी गई।

मुंबई पुलिस की एटीएस टीम ने लखनऊ अदालत की पेशी से लौटते समय सलेम को भुसावल रेलवे स्टेशन पर उतारा और वहाँ से उद्योग नगरी एक्सप्रेस से बुधवार सुबह यहाँ लाकर लगभग 11.30 बजे सीजेएम एमपी तिवारी के सामने पेश किया गया।

उल्लेखनीय है कि सलेम को फर्जी पासपोर्ट प्रकरण में पेश करने के लिए सीजेएम अदालत ने पिछले माह प्रोटेक्शन वारंट जारी किया गया था।

इस प्रकरण में सह-अभियुक्त तथा सलेम की महिला मित्र फिल्म अभिनेत्री मोनिका बेदी को पहले सीजेएम तथा फिर भोपाल जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा वर्ष 2007 में बरी कर दिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें