एचआईवी एड्स पर राष्ट्रीय कार्यशाला

बुधवार, 29 अप्रैल 2009 (12:44 IST)
जबलपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के तत्वावधान 30 अप्रैल से 02 मई तक एचआईवी एड्स रोग पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

लेफ्टिनेंट कर्नल कमांडिग ऑफिसर एस.सिन्हा के अनुसार 30 अप्रैल को 10 बजे मरकरी ऑडीटोरियम में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

इसी दिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक साइंटिफिक सत्र चलेगा, जबकि एक मई को प्रातः 9 बजे से निरामय ऑडीटोरियम में साइंटिफिक सत्र आयोजित किया गया है। दो मई को मिलिट्री हॉस्पिटल में ही कार्यशाला चलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें