मतदान के दौरान भिंड में गोलीबारी

गुरुवार, 27 नवंबर 2008 (15:32 IST)
मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया। यह चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे हैं। कई छिटपुट झड़पों तथा गोलीबारी की खबर है।

कई जगह पर मतदान केंद्रों पर कब्जे की सूचना भी मिली है। शुरुआती दौर में मतदान धीमी रफ्तार से शुरू हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में तो सिर्फ 5 फीसदी ही मतदान हुआ तथा शहरी क्षेत्रों में 8 फीसदी। हालाँकि बाद में मतदान ने गति पकड़ ली।

कई क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन कई जगह मतदानकर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे देखे गए। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। बावजूद इसके कई जगह पर हिंसा के समाचार प्राप्त हुए हैं।

भिंड और छतरपुर में गोलीबारी की खबर है, वहीं भोपाल के नरेला में दो गुटों के बीच झड़प होने के समाचार हैं। इसी प्रकार शिवपुरी के मेहदवा ब बिछोह में तथा ग्वालियर के सिरसा में भी झड़पें हुईं। मुरैना के बुर्खापुर में महिलाओं के साथ मारपीट की गई। कटनी में कुछ मतदान केंद्रों पर लगे पंडालों में आग लगा दी गई।

भिंड में कुछ पोलिंग बूथों पर कब्जा भी कर लिया गया। जबलपुर में उमा भारती ने वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायत की है। अभी तक किसी बड़ी हिंसक वारदात की खबर नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें