बड़ी खबर, MP में 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, सरकार का फैसला

शनिवार, 6 जून 2020 (17:15 IST)
भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 जून तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
 
स्कूली शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है। इससे पहले 7 जून तक प्रदेश के स्कूल बंद रखने के निर्देश थे। आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी, निजी, अर्द्धसरकारी स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे।
 
गौरतलब है कि 1 जून से देशभर में अनलॉक शुरू हो गया है। 8 जून से देशभर में मॉल, रेस्टोरेंट और मंदिर भी खुलेंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध जारी रहेगा।
 
30 जून के बाद परिस्थितियों को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि स्कूल ऑनलाइन गतिविधियां जारी रख सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी