शाजापुर। नोटबंदी के बाद से ही लोग नोटों की कमी से परेशान है। एटीएम की कतार में पैसे निकालने के लिए लगा एक युवक दो हजार रुपए निकालते ही लखपति बन गया। एटीएम से निकला यह नोट 1 लाख में बिक गया। इस नोट की खासियत यह थी की इस नोट पर छपे सीरियल नंबर में आखिरी तीन नंबर 786 हैं।