एटीएम से निकला दो हजार का नोट, एक लाख रुपए में बिका...

बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (11:53 IST)
शाजापुर। नोटबंदी के बाद से ही लोग नोटों की कमी से परेशान है। एटीएम की कतार में पैसे निकालने के लिए लगा एक युवक दो हजार रुपए निकालते ही लखपति बन गया।  एटीएम से निकला यह नोट 1 लाख में बिक गया। इस नोट की खासियत यह थी की इस नोट पर छपे सीरियल नंबर में आखिरी तीन नंबर 786 हैं।
 
 
दरअसल इंटरनेट पर कुछ दिनों से एक विज्ञापन छाया हुआ था। इस विज्ञापन में लिखा था कुछ अंक दिए थे जिसमें किसी नोट पर वो अंक मिला तो विज्ञापन पर दिया गया नंबर डायल करने को कहा जा रहा था।
 
नंबर डायल करने पर युवक को नोट की जानकारी और नोट वाट्सअप करने को कहा गया। नोट पास हो गया और युवक को कंपनी से फोन आया। एक कर्मचारी ने आकर नोट देखा और विजय को 1 लाख का चेक दे दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें