तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन आज से

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (11:27 IST)
Indian Journalism Festival: स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा 12, 13 एवं 14 अप्रैल को जाल सभागृह, इंदौर में भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव का 17वां वर्ष है। इस मर्तबा महोत्सव की थीम एआई और परिवर्तन 2047 रखी गई है। 72 घंटे के इस विशिष्ठ आयोजन में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के 100 से अधिक पत्रकार भाग लेंगे।
 
6 वैचारिक सत्र और 3 मास्टर क्लास का आयोजन होगा : मूर्धन्य संपादक राहुल बारपुते, राजेन्द्र माथुर, प्रभाष जोशी, माणिकचंद वाजपेयी, रमेशचंद्र अग्रवाल, अभय छजलानी एवं डॉ. वेदप्रताप वैदिक की स्मृति में आयोजित इस पत्रकारिता पर्व में 6 वैचारिक सत्र और 3 मास्टर क्लास का आयोजन होगा। महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी एवं एआई पर एकाग्र चित्रकला प्रदर्शनी 'छवि नए युग की' का आयोजन भी किया गया है। महोत्सव के दौरान एआई के विभिन्न स्वरूपों पर केंद्रित 150 पृष्ठों की उद्देश्यपूर्ण स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी।ALSO READ: वेबदुनिया के पत्रकार नवीन रांगियाल को गोपीकृष्‍ण गुप्‍ता पुरस्‍कार, अलग अलग कैटेगरी में कई पत्रकार सम्‍मानित
 
इस प्रकार रहेगा 3 दिनी आयोजन : शनिवार 12 अप्रैल को प्रात: 11 बजे एआई की आंधी और भविष्य, दोपहर 2 बजे एआई और न्यूज रूम तथा शाम 5 बजे एआई और चुनाव परिदृश्य पर चर्चा होगी। रविवार 13 अप्रैल को प्रात: 11 बजे एआई युग में शिक्षा, दोपहर 2 बजे एआई और पॉडकास्ट और शाम 5 बजे सायबर सुरक्षा पर मंथन होगा। सोमवार 14 अप्रैल को प्रात: 11 बजे एआई और रचनात्मकता के खतरे, दोपहर 2 बजे एआई एंकरिंग और करियर तथा शाम 5 बजे एआई का चिकित्सा पर असर विषय पर संवाद होगा।
 
14 अप्रैल को शाम 7 बजे सप्तऋषि सम्मान समारोह का आयोजन : महोत्सव के दौरान रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे और 14 अप्रैल को शाम 7 बजे सप्तऋषि सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। देश के प्रमुख प्रेस क्लब एवं मीडिया संगठनों का शिखर संवाद भी आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब के सदस्य, मीडिया स्टूडेंट और प्रबुद्धजन आमंत्रित हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी