Indian Journalism Festival: स्टेट प्रेस क्लब, मप्र द्वारा 12, 13 एवं 14 अप्रैल को जाल सभागृह, इंदौर में भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव का 17वां वर्ष है। इस मर्तबा महोत्सव की थीम एआई और परिवर्तन 2047 रखी गई है। 72 घंटे के इस विशिष्ठ आयोजन में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के 100 से अधिक पत्रकार भाग लेंगे।
इस प्रकार रहेगा 3 दिनी आयोजन : शनिवार 12 अप्रैल को प्रात: 11 बजे एआई की आंधी और भविष्य, दोपहर 2 बजे एआई और न्यूज रूम तथा शाम 5 बजे एआई और चुनाव परिदृश्य पर चर्चा होगी। रविवार 13 अप्रैल को प्रात: 11 बजे एआई युग में शिक्षा, दोपहर 2 बजे एआई और पॉडकास्ट और शाम 5 बजे सायबर सुरक्षा पर मंथन होगा। सोमवार 14 अप्रैल को प्रात: 11 बजे एआई और रचनात्मकता के खतरे, दोपहर 2 बजे एआई एंकरिंग और करियर तथा शाम 5 बजे एआई का चिकित्सा पर असर विषय पर संवाद होगा।
14 अप्रैल को शाम 7 बजे सप्तऋषि सम्मान समारोह का आयोजन : महोत्सव के दौरान रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे और 14 अप्रैल को शाम 7 बजे सप्तऋषि सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। देश के प्रमुख प्रेस क्लब एवं मीडिया संगठनों का शिखर संवाद भी आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब के सदस्य, मीडिया स्टूडेंट और प्रबुद्धजन आमंत्रित हैं।