Weather will spit fire in Madhya Pradesh : दुनियाभर में गर्मी का असर अब ऐसे शहरों में भी दिखने लगा है, जहां का मौसम बेहद सुहावना माना जाता था। बता दें कि इंदौर और भोपाल जैसे अच्छे मौसम वाले शहर भी अब चिलचिलाती धूप से झुलसने लगे हैं। दरअसल, दुनियाभर में पर्यावरण और जलवायु के साथ हो रहे खिलवाड़ का असर अब वातावरण में नजर आने लगा है।
अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचा : हर साल गर्मी के शुरुआती दिनों में अप्रैल माह में मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक रहा है। यह पहला मौका है, जब अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में ही तापमान 40 डिग्री के आंकड़े को भी पार कर रहा है। यही स्थिति रात के तापमान को लेकर भी है, जो अब 25 डिग्री तक पहुंच गया है। इधर लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह मौसम विज्ञानी जलवायु परिवर्तन होना बता रहे हैं, जिसके फल स्वरुप ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। जबकि समुद्री धाराओं में भी बदलाव देखा जा रहा है।
इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी : मौसम विभाग के मुताबिक इस साल राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश समेत कर्नाटक और तमिलनाडु के उत्तरी हिस्सों में लू चलने की आशंका है। वहीं, कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के कारण लू लगने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।