पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई : रातीबड़ के आगे ग्राम सरवर के पास फरहान ने पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। एसआई विजय भामरे उसे पेशाब कराने के लिए लेकर गए तभी फरहान ने उनकी सर्विस रिवॉल्वर को छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। दूसरे साथी मदद के लिए आ पाते, इससे पहले ही झूमाझटकी के दौरान गोली चल गई, जो उसके दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया।