Bhopal : कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को लगी गोली, हमीदिया में भर्ती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 3 मई 2025 (09:47 IST)
accused of raping and blackmailing college girls: पिछले दिनों राजधानी भोपाल में हिन्दू छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सरगना बताए जा रहे फरहान से पूछताछ जारी थी। जब पुलिस अपराध से जुड़े स्थानों की पहचान के लिए शुक्रवार रात उसे सीहोर जिले के बिलकिसगंज ले जा रही थी तभी रास्ते में उसने एसआई की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की। इसी छीनाझपटी में गोली उसके दाहिने पैर में लग गई।ALSO READ: भोपाल लव जिहाद मामले में नया खुलासा, कॉलेज-डांस क्लास में हिंदू लड़कियों को करते थे टारगेट
 
फरहान से अबरार के बारे में पूछा गया था : भोपाल के अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को फरहान को रिमांड पर लिया गया था तथा उससे मामले में फरार चल रहे आरोपित अबरार के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि पहले वो लोग अक्सर बिलकिसगंज के एक रूम में जाते थे। उसकी पुष्टि के लिए रात करीब 11 बजे हमारी टीम फरहान को गाड़ी में बैठाकर बिलकिसगंज की ओर जाने लगी।ALSO READ: Bhopal: निजी कॉलेज की 3 लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 गिरफ्तार
 
पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई : रातीबड़ के आगे ग्राम सरवर के पास फरहान ने पेशाब का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। एसआई विजय भामरे उसे पेशाब कराने के लिए लेकर गए तभी फरहान ने उनकी सर्विस रिवॉल्वर को छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। दूसरे साथी मदद के लिए आ पाते, इससे पहले ही झूमाझटकी के दौरान गोली चल गई, जो उसके दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी