दिग्विजय के चुनाव हारने पर समाधि लेंगे बाबा वैराग्यनंद, कलेक्टर से मांगी अनुमति

विकास सिंह

शुक्रवार, 14 जून 2019 (10:25 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में मिर्ची यज्ञ कर सुर्खियों में आने वाले और दिग्विजय की जीत की भविष्यवाणी करने और न जीतने पर समाधि लेने की घोषणा करने वाले बाबा वैराग्यनंद अब समाधि लेने का एलान कर दिया  है। इसके लिए बाबा ने भोपाल कलेक्टर से बकायदा अनुमति मांगी है।
 
भोपाल कलेक्टर को दिए आवेदन में बाबा ने समाधि लेने की अनुमति मांगते हुए 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनिट पर जल समाधि लेने का ऐलान किया है।
 
बाबा वैराग्यनंद ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को चुनाव जिताने के लिए राजधानी के कोहेफिजा इलाके में मिर्ची यज्ञ किया था। इसी के दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि यदि दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से चुनाव नही जीतें तो वह जल समाधि ले लेंगे।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने और दिग्विजय सिंह की हार के बाद बाबा वैराग्यनंद से जल समाधि लेने को लेकर काफी सवाल उठे। सोशल मीडिया पर बाबा काफी ट्रोल भी हुए। इस बीच बाबा अचानक गायब हो गए। मीडिया के सवालों पर भी बाबा कुछ नहीं बोल रहे थे।
 
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बाबा का ढूंढकर लाने वाले को एक लाख रुपए देने का ऐलान भी किया। इस बीच बाबा का एक आडियो भी वायरल हुआ जिसमें बाबा बातचीत करने वाले एक युवक को आक्रोशित होकर यह कह रहे हैं कि तुम कौन होते हो मुझसे पूंछने वाले कि मैं जल समाधि कब लूंगा या नही लूंगा।
 
इसके बाद अचानक बाबा गुरुवार को भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखकर 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनिट पर जल समाधि लेने का ऐलान करते हुए अनुमति मांगी है। बाबा ने कहा है कि मैं अपनी बात पर अटल हूं और जो प्रण लिया है उसे अवश्य पूर्ण करूंगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी