हेडफोन से गाना सुन रहा था, करंट से मौत

रविवार, 9 अक्टूबर 2016 (12:54 IST)
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के ग्राम जाजलपुर में एक युवक मोबाइल चार्ज पर लगाकर हेडफोन से गाने सुन रहा था, उसी दौरान बिजली के बोर्ड से निकले अन्य तार का करंट हेडफोन पर आ गया जिससे उसकी करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। 
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील (27) शनिवार को मोबाइल चार्ज पर लगाने के बाद हेडफोन कान पर लगाकर गाना सुन रहा था। इसी दौरान बोर्ड से निकले अन्य खुले तार के संपर्क में आने से उसे करंट लग गया। 
 
कान में हेडफोन लगा होने से उसके दोनों कान जल गए। उसे तुरंत घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें