भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती में महिला उम्मीदवारों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती में महिला आवेदकों को बड़ी राहत देते हुए गृह विभाग ने महिला उम्मीदवारों को ऊंचाई में तीन सेंटीमीटर की छूट देने का फैसला किया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक पुलिस आरक्षक भर्ती में महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई के मापदंड को 158 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर किया गया है।
दरअसल मध्यप्रदेश में आरक्षक संवर्ग में 24 दिसंबर से आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शुरु होनी है। जिसको लेकर महिला उम्मीदवारों ने गृहमंत्री से मिलकर ऊंचाई के मापदंड में छूट देने की मांग की थी,जिसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला किया है।