Israel ने लेबनान में किया ड्रोन से हमला, हमास का सैन्य अभियान प्रमुख ढेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (22:28 IST)
Israel-Hamas war : दक्षिणी लेबनान में सोमवार को इसराइली ड्रोन हमले में देश में हमास का सैन्य अभियान प्रमुख मारा गया। यह हमला युद्ध विराम समझौते के तहत दक्षिणी लेबनान से इसराइल की पूर्ण वापसी की समय सीमा की पूर्व संध्या पर हुआ, जिसके तहत इसराइल और हिजबुल्लाह के बीच 14 महीने से चल रहा युद्ध समाप्त हुआ है। इसराइली सेना ने कहा कि उसने लेबनान में हमास के संचालन विभाग के प्रमुख मोहम्मद शाहीन को मार गिराया है। हमास ने शाहीन की मौत की पुष्टि की है, लेकिन उसे एक सैन्य कमांडर बताया है। फुटेज में लेबनानी सेना की चौकी और सिडोन के म्युनिसिपल स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास हमले के बाद एक कार में आग लगी हुई दिखाई दी। 
 
इसराइली सेना ने यह जानकारी दी है। यह हमला युद्ध विराम समझौते के तहत दक्षिणी लेबनान से इसराइल की पूर्ण वापसी की समय सीमा की पूर्व संध्या पर हुआ, जिसके तहत इसराइल और हिजबुल्लाह के बीच 14 महीने से चल रहा युद्ध समाप्त हुआ है।
ALSO READ: इसराइल-हमास युद्ध में अब तक 46006 फिलिस्‍तीनियों की मौत, 109378 हुए घायल, मृतकों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे
इसराइली सेना ने कहा कि उसने लेबनान में हमास के संचालन विभाग के प्रमुख मोहम्मद शाहीन को मार गिराया है। सेना ने शाहीन पर हाल ही में लेबनानी क्षेत्र से इसराइल के नागरिकों के खिलाफ ईरान द्वारा निर्देशित और वित्त पोषित आतंकवादी हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया।
 
हमास ने शाहीन की मौत की पुष्टि की है, लेकिन उसे एक सैन्य कमांडर बताया है। फुटेज में लेबनानी सेना की चौकी और सिडोन के म्युनिसिपल स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास हमले के बाद एक कार में आग लगी हुई दिखाई दी। मूल रूप से वापसी की समय सीमा जनवरी के अंत में थी लेकिन इसराइल के दबाव के चलते लेबनान इसे 18 फरवरी तक बढ़ाने पर राजी हो गया था।
ALSO READ: 15 महीने बाद रुकेगी गाजा की जंग, इसराइल और हमास सीजफायर पर राजी, अब आगे क्या
यह स्पष्ट नहीं है कि इसराइली सैनिक मंगलवार तक अपनी वापसी पूरी कर लेंगे या नहीं। युद्धविराम के बाद से ही इसराइल लगातार दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर हमले जारी रखे हुए है। उसका कहना है कि वह आतंकवादी ठिकानों को निशाना बना रहा है जहां मिसाइलें और लड़ाकू उपकरण हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी