फ्रांस में एक मैंगजीन में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून को लेकर भोपाल में बड़ा प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर अब प्रशासन ने अपना शिकंजा कर दिया है। पिछले गुरुवार को पुराने भोपाल के इकबाल मैदान बड़ा प्रदर्शन कर विवादों में घिरे आरिफ मसूद के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर FIR- भोपाल मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद सहित सात लोगों पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के आरोप में आईपीसी की धारा 153 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब कांग्रेस विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। राजधानी के तलैया थाने में धर्म संस्कृत समिति के महामंत्री डॉ दीपक रघुवंशी की शिकायत पर इकबाल मैदान में हुए प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस विधायक समेत अन्य 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को लिखित शिकायत में कांग्रेस विधायक पर आरोप है कि उन्होंने भोपाल के इकबाल मैदान में आयोजित प्रदर्शन के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया हैं कि इकबाल मैदान में विधायक आरिफ मसूद द्वारा उन्मादी भीड़ एकत्रित कर फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया तथा इस दौरान भाषण दिए गए जिससे की धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं। विधायक मसूद के ऐसे कृत्य से हिंदू जनमानस के साथ-साथ अत्यंत आक्रोश व्याप्त है और इससे भारत और फ्रांस के संबंध पर प्रभाव पड़ने की भी आशंका है।
गृहमंत्री ने कार्रवाई को ठहराया सहीं- वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद एफआईर दर्ज होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और जो भी कानून तोड़ेगा उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई हो गई है। वहीं गृहमंत्री ने कांग्रेस विधायक के प्रदर्शन को लेकर कमलनाथ और कांग्रेस विधायक पर भी निशाना साधा है।
गृहमंत्री ने कहा कि फ्रांस में हुई घटना के विरोध में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और उनके समर्थकों का भोपाल में विरोध प्रदर्शन समझ से परे हैं। कांग्रेस हमेशा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास करती है और इस मामले में कमलनाथ जी को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि वह इसे सही मानते हैं या गलत वहीं गृहमंत्री ने आरिफ मसूद के कॉलेज पर अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम के बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को सही ठहराया है।