भोपाल। कोरोनावायरस की दूसरी लहर में मरीजों को भर्ती और दवाओं की कमी को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले भोपाल एम्स के डायरेक्टर सरमन सिंह के खिलाफ राजधानी के जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। भोपाल जिले की समीक्षा बैठक में एम्स डायरेक्टर की कार्यप्रणाली समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर जमकर विवाद हुआ।
बैठक में सांसद की बात कई अन्य विधायकों ने भी समर्थन किया। बैठक के बाद भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति के बाद एम्स डायरेक्टर को बदलने के लिए दिल्ली प्रस्ताव भेजने पर सहमति बन गई है,