मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने अपनी दूसरी सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस से टिकट न मिलने से कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह बौद्ध को बसपा ने भांडेर से उम्मीदवार बनाया है। महेंद्र सिंह बौद्ध के बसपा से चुनाव मैदान में उतरने के बाद अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
इसके साथ पार्टी ने सांची से पूरन सिंह अग्रवाल, सांवेर से विक्रम सिंह गहलोत, ब्यावरा से गोपाल सिंह भिलाला, आगर मालवा से गजेंद्र बंजारिया, मंधाता से डॉक्टर जीतेंद्र वासिंदे, बमोरी से रमेश डाबर,सुवासरा से शंकर लाल चौहान, ग्वालियर पूर्व से महेश बघेल,ग्वालियर शहर से हरपाल मांझी को उम्मीदवार बनाया है।
28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बसपा ने अब तक 18 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।बसपा के चुनाव रण में उतरने के बाद अब ग्वालियर-चंबल में कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।