गृहमंत्री ने कसा तंज- वहीं कांग्रेस विधायकों के साइकिल मार्च पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर कांग्रेस के मार्च के बारे में उनके वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह का बयान सुना है। वे कह रहे हैं कि पार्टी ने तय नहीं किया है कि विरोध के लिए साइकिल पर जाएं या गधे, घोड़े पर। कांग्रेस किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है और विधानसभा मार्च को लेकर कांग्रेस पार्टी ही एकमत नहीं है।#PetrolDiesel की कीमत को लेकर कांग्रेस के मार्च के बारे में उसके वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह जी का बयान सामने आया है। वे कह रहे हैं कि पार्टी ने तय नहीं किया है कि विरोध के लिए साइकिल पर जाएं या गधे, घोड़े पर। कांग्रेस एकमत है ही नहीं।@BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/Mhn80tR5s3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 22, 2021