Madhya Pradesh news in hindi : मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में दीनदयाल रसोई योजना के तहत अब 5 रुपए में खाना मिलेगा। पहले गरीबों को थाली 10 रुपए में मिलती थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को योजना के तृतीय चरण का वर्चुअली शुभारंभ किया। पहले से संचालित 100 रसोई केन्द्रों के अलावा 91 नए केन्द्र और 25 मोबाइल चलित रसोई केन्द्रों और 66 अन्य केन्द्रों का भी शुभारंभ हुआ। 20 हजार से ज्यादा आबादी वाले निकायों में यह केन्द्र काम करेंगे।
नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में नगर निकायों में 5 रुपए में खाना मिलेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बापट चौराहा सुखलिया पर भी यह सुविधा शुरू की जा रही है और 5 रुपए में थाली मिलेगी। इस योजना के प्रभारी और महापौर परिषद् सदस्य मनीष शर्मा मामा ने बताया कि नगर निगम जल्द ही 5 मोबाइल रसोई घर भी शुरू करने जा रहा है, जो चलते-फिरते 5 रुपए में खाना खिलाएंगे। इंदौर में रोजाना एक हजार से अधिक जरूरतमंद इस योजना का लाभ उठाते हैं।