भोपाल। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की तैयारी के बाद अब मध्यप्रदेश में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग तेज हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रह चुके भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की है।
वहीं प्रदेश में फिलहाल जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। यह कहना है प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का। मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में जनसंख्या नीति पर सरकार का अभी कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं हैं।