शासकीय महाराजा यशवंतराव होलकर चिकित्सालय (एमवायएच) के शिशु शल्य चिकित्सा विभाग के सहायक प्रोफेसर अशोक लड्ढा ने शनिवार को बताया कि करीब 10 डॉक्टरों की टीम ने 7 दिन पहले विशेष सर्जरी के जरिए किशोरी का कृत्रिम यौनांग तैयार किया। इस सर्जरी में लगभग 5 घंटे लगे। मेडिकल शब्दावली में इस सर्जरी को 'वजाइनोप्लास्टी' कहा जाता है।