शहर के सबसे व्यस्त बाजार में हुई घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। संभागायुक्त संजय दुबे, कलेक्टर पी. नरहरि, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा घटना का जायजा लेने रानीपुरा पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अधिकारियों से फोन पर हादसे की जानकारी ली। हादसे में झुलसे पांच लोगों की पहचान हो गई, जबकि एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। जिन पांच लोगों की पहचान हुई है, उनमें करण पिता धन्नालाल (39) हातोद, केतन पिता करण (18) सदर बाजार, राजाराम पिता दिनेश (21) रामनगर, सुदशर्न पिता मुन्नालाल (24) जबरन कॉलोनी और सुरेश पिता बालकृष्ण शर्मा (42) निवासी लोधीपुरा हैं।