नोटों के लिए जूते-चप्पलों की लाइन (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

बुधवार, 23 नवंबर 2016 (19:59 IST)
छतरपुर। नोटबंदी के बाद लोग परेशानी और समय की बर्बादी से बचने के लिए अलग तरह का तरीका ईजाद किया है। जिसे देखकर सब हैरान हैं। क्या है वह तरीका..? 
यह है विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो जहां नोट बदलने, निकालने, और जमा करने के लिए बैंक के और एटीएम के बाहर इंसानों की जूतों और चप्पलों की लाइन लगी हुई है।
 
दरअसल, पहले यहां सुबह 3 और 4 बजे से लोग लाइन में लग जाते थे और बैंक खुलने का इंतजार करते थे इस बीच भारी धक्का-मुक्की, वाद-विवाद, लड़ाइयां और काफी परेशानी होती थी। इस सभी से बचने के लिए लोगों ने यह तरीका ईजाद किया है।
 
अब लोग सिर्फ अपने जूते-चप्पल लाइन में लगाते हैं और चले जाते हैं। जब उनका नंबर आता है आ जाते हैं और अपना काम निपटाकर चले जाते हैं। इससे समय की बचत होती है और परेशानी से भी बच जाते हैं। इस तरह का यह सिलसिला दिनभर चलता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें