पियानो की धुन पर बच्ची के ब्रेन ट्‍यूमर का सफल ऑपरेशन

Webdunia
सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (08:36 IST)
ग्वालियर। यहां के बिरला अस्पताल में डॉक्टरों ने एक अलग तरीके का ऑपरेशन किया गया। नई पद्धति क्रेनियोटॉमी (कपाल छेदन) के जरिए ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही बच्ची सौम्या का ऑपरेशन किया गया है।
ALSO READ: Corona महामारी को लेकर बिल गेट्‍स की चेतावनी, घातक वायरस और बुरे हो सकते हैं अगले 4 से 6 महीने
ऑपरेशन के दौरान सौम्या को न तो बेहोश किया गया और न ही उसे कोई तकलीफ हुई। वह पियानो बजाती रही और डॉक्टरों की टीम ने उसके सिर की हड्डी में छेद कर ट्यूमर निकाल दिया।

डॉक्टरों के मुताबिक है कि बच्ची के सिर के केवल उसी हिस्से को सुन्न किया गया था, जो बेहद आवश्यक था। मुरैना जिले के बानमौर कस्बे में रहने वाली 9 साल की सौम्या को मिर्गी के दौरे आते थे। जांच में सामने आया कि उसके सिर की हड्डी में ट्यूमर है। ट्यूमर उस हिस्से में था, जो बेहद नाजुक था और ओपन सर्जरी करने में बच्ची की जान को खतरा था। इसमें बच्ची को पैरालाइट अटैक आने की भी आशंका थी। 
ALSO READ: किसान आंदोलन के बीच IRCTC ने ग्राहकों को भेजे 2 करोड़ E-mail, बताया PM मोदी ने सिख समुदाय के लिए कौनसे बड़े फैसले लिए
इसलिए डॉक्टरों ने बच्ची को बिना बेहोश किए उसके साथ लगातार बातचीत की और उसे पियानो बजाने के लिए दिया। डॉक्टरों ने अवेक क्रेनियोटोमी यानी (कपाल छेदन) प्रक्रिया से हड्डी में छेद कर ट्यूमर निकाल दिया। सौम्या का ऑपरेशन बिरला अस्पताल में हुआ था। 
ALSO READ: Weather update : उत्तर भारत में गिरेगा पारा, हल्की बारिश के साथ कड़ाके की सर्दी के आसार
डॉक्टरों ने बच्ची के डिस्चार्ज होने के बाद उसके फोटो को शेयर किया है। ऑपरेशन के दौरान लड़की ने भी डॉक्टरों को अपने आत्मबल के कारण निराश नहीं होने दिया और अस्पताल के स्टाफ से लगातार बात करती रही। ऑपरेशन के बाद बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख