दोनों श्वानों की मौत का वीडियो जब इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ और लोगों ने रोष जताया तो भाजपा नेत्री ने सफाई में कहा कि उन्होंने श्वानों को मार डालने के इरादे से नगर परिषद को शिकायत नहीं की की थी। वह चाहती थीं कि उनको पकड़कर ऐसी जगह छोड़ा जाए, जहां पर से वह आबादी से दूर रहें।
प्रसारित वीडियो में थांदला में जैन मंदिर के पास यह घटना हुई। इस वीडियो में नगर परिषद के कर्मचारी दोनों श्वान को निर्दयता से पीटते दिखाई दे रहे हैं। जब भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भूमिका सोनी अपने स्वजन के साथ मोटरसाइकल से कहीं जा रही थीं, इस दौरान 2 श्वानों ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। संतुलन बिगड़ा तो मोटरसाइकल गिर गई। इससे नाराज भाजपा नेत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों से शिकायत कर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।