इन्दौर बना इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन डिज़ाइनर्स इंडिया का सेंट्रल रीजन का हेडक्वार्टर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (18:50 IST)
Institute of Urban Designers India: इंदौर स्वछता में नंबर वन आने के बाद, अब अर्बन डेवलपमेंट और अर्बन गवर्नेंस के लिए भी जाना जाएगा। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन डिज़ाइनर्स इंडिया का सेंट्रल रीजन जिसमें मध्य प्रदेश के साथ-साथ छतीसगढ़, गुजरात, राजस्थान राज्य समलित हैं, ने इंदौर को सेंट्रल रीजन का सेंटर के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।
 
मध्य प्रदेश में अभी तक अर्बन डिज़ाइनर्स की कोई रजिस्टर्ड संस्था या एसोसिएशन नहीं थी। पहली बार यह सेंट्रल रीजन सेंटर तैयार किया गया है। इसमें अभी 70 से ज़्यादा अर्बन डिज़ाइनर्स मेंबर्स है। संस्था की सेंट्रल रीजन की स्थापना के लिए गत एक साल से प्रयास चल रहे थे, जिसके बाद आईयूडीआई की नेशनल बॉडी ने स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है।
 
एसोसिएशन के चेयरपर्सन आर्किटेक्ट राजकुमार वासवानी रहेंगे, सचिव स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के प्रोफेसर डॉ. आनंद वाडवेकर व ट्रेजरर आर्किटेक्ट भास्कर अग्रवाल होंगे। इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन डिज़ाइनर्स इंडिया के प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉ अरुणाभ दासगुप्ता के निर्देशन में फ़ाउंडिंग मेम्बर गुंजन बड़जात्या के प्रयास से इस सेंटर का गठन हुआ है।
 
आर्किटेक्ट शिवम नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही IUDI CRC का इनॉग्रल इवेंट इंदौर में किया जाएगा और सेंट्रल इंडिया में अर्बन डिजाइन की गतिविधियों के साथ यह संगठन सभी शहरी संस्थाओं एवं संगठनों के साथ मिलकर शहरी विकास की ओर कार्य करेगा। लोगों में अर्बन डिज़ाइनर्स को लेकर भी कई भ्रांतिया रहती हैं, जिसे दूर करने का कार्य भी इंस्टिट्यूट करेगा। शहर के अर्बन डिज़ाइनर्स दीपेश महरोत्रा, अक्षत जैन, सुमन्यु वासुदेव, अंशुल चावड़ा ने नेशनल टीम का आभार भी माना है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख