IPS अशोक गोयल ने कहा, जागरूक रहकर साइबर अपराधों से बचें

शनिवार, 2 नवंबर 2024 (00:53 IST)
Cyber ​​Awareness: अग्र मिलन की 499वीं साप्ताहिक बैठक सीपी कॉलोनी मुरार में राजू मित्तल के यहां संपन्न हुई। बैठक 50 से ज्यादा सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पुलिस महानिरीक्षक (मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग) अशोक गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे। 
 
बैठक में करीब 20 लोगों ने अपने एवं रिश्तेदारों के विवाह योग्य बच्चे बच्चियों के बायोडाटा का वाचन किया बैठक में भोपाल से पधारे आईजी अशोक गोयल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्होंने बैठक में समाजजनों को संबोधित करते हुए एकता और भाईचारे को बनाए रखने की अपील कीl
 
उन्होंने साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट जैसे कई साइबर अपराधों की चर्चा की और बताया कि उनसे कैसे बचा जा सकता हैl उन्होंने समाज के बंधुओं से आग्रह किया कि वे समाज में हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक रहकर पुलिस की मदद करें, पुलिस भी उनका पूरा साथ देने के लिए तैयार रहती हैl
 
बैठक में अग्र मिलन के 10 साल पूर्ण होने एवं 500वीं मीटिंग संपन्न होने के उपलक्ष्य में दिसंबर माह में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम हेतु धन संग्रह भी सहयोग राशि के रूप में लोगों ने जमा कराया। आभार राजू मित्तल के परिवार की ओर से अजय जैन ने मानाl

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी