भोपाल। मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवकों को कमलनाथ सरकार जल्द ही बड़ा तोहफा देने जा रही है। कांग्रेस सरकार अपने वचन पत्र में किए गए वादे को पूरा करने लिए जल्द ही प्रदेश में निजी क्षेत्र में मध्य प्रदेश के लोगों 70 फीसदी रोजगार देने के लिए कानून बनाने जा रही है। इस बात की जानकारी विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रश्नकाल के दौरान दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई सालों से यहाँ के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है, जो चिंता का विषय है। इसलिए मैंने शपथ लेने के बाद अगले दिन यह घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश के नौजवानों को निजी क्षेत्र में 70 प्रतिशत रोजगार उन उद्योगों को देना होगा, जो सरकार से वित्तीय तथा अन्य सुविधाओं का लाभ लेंगे।