भोपाल में पिछले चार दिन से चल रहा करणी सेना का आंदोलन खत्म हो गया है। कऱणी सेना की मांगों पर सरकार की ओर से लिखित आश्वासन और तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने के बाद आंदोलन खत्म हुआ। आज देर शाम करणी सेना के आंदोलन स्थल पर सरकार के वार्ताकार और प्रदेश सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया पहुंचे और उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठक करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को जूस पिलाकर आंदोलन खत्म कराया।
करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि हमारी 18 सूत्रीय मांगों पर सरकार ने सहमति जताई है और लिखित में दिया है कि उनकी मांगें मानी जाएगी। सरकार ने इस पर कमेटी बना दी है, जो दो महीने में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद उनको लागू कर दिया जाएगा। जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि अगर सरकार ने दो महीने में मांग नहीं मानी तो वह फिर आंदोलन की करेंगे।