किसान आंदोलन की दहशत, मध्यप्रदेश में सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़, चार गुना बढ़े दाम (वीडियो)

बुधवार, 30 मई 2018 (15:29 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश में एक जून से शुरू हो रहे 10 दिवसीय किसान आंदोलन के पहले सब्जी मंडियों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले वर्ष हुए किसान आंदोलन के दौरान आम आदमी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उससे सबक लेते हुए इस बार हर व्यक्ति थोक में सब्जी खरीदने निकल पड़ा है। 
 
बाजार में उमड़ी भीड़ ने देखते ही देखते सब्जियों के दाम चार गुना तक महंगे कर दिए। हर कोई यह मानकर चल रहा है कि इस बार भी दूध और सब्जियों की किल्लत होने वाली है। 
 
इंदौर की चोइथराम मंडी, राजकुमार मंडी, नंदलालपुरा मंडी में आज सुबह पैर रखने की भी जगह नहीं थी। इंदौर ही नहीं रतलाम, मंदसौर, नीमच समेत उन सभी जिलों में भी किसान आंदोलन को लेकर तनाव दिखाई दे रहा है, जहां पिछले वर्ष उपद्रव हुआ था।
इंदौर ही नहीं रतलाम, मंदसौर, नीमच समेत उन सभी जिलों में भी किसान आंदोलन को लेकर तनाव दिखाई दे रहा है, जहां पिछले वर्ष उपद्रव हुआ था।
 
हालांकि आंदोलन को लेकर पुलिस और प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है और उसने सब्जी मंडी में सब्जी बेचने के लिए आने वाले किसानों को सुरक्षा का आश्वासन दिया।   
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी