इंदौर की चोइथराम मंडी, राजकुमार मंडी, नंदलालपुरा मंडी में आज सुबह पैर रखने की भी जगह नहीं थी। इंदौर ही नहीं रतलाम, मंदसौर, नीमच समेत उन सभी जिलों में भी किसान आंदोलन को लेकर तनाव दिखाई दे रहा है, जहां पिछले वर्ष उपद्रव हुआ था।
इंदौर ही नहीं रतलाम, मंदसौर, नीमच समेत उन सभी जिलों में भी किसान आंदोलन को लेकर तनाव दिखाई दे रहा है, जहां पिछले वर्ष उपद्रव हुआ था।