फंदा बैरियर से जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश भार्गव सहित, दर्जनों कांग्रेसियो को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें जेल भेजा जा रहा है। सागर-भोपाल मार्ग पर स्थित भापेल गाव में भी किसानों ने चक्का जाम कर दिया। इस वजह से दोनों तरफ सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए।
पुलिस आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया। जब पुलिस ने बल प्रयोग किया, तो पथराव शुरू हो गया। इस पर उग्र भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। शाजापुर में हिंसा को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।