MP विधानसभा का बजट सत्र आज से, MSP सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 1 जुलाई 2024 (09:10 IST)
MP budget session: मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार, 1 जुलाई से बजट सत्र (budget session) शुरू हो रहा है जिसमें कथित नर्सिंग कॉलेज (nursing college) घोटाले और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के बीच टकराव होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार 3 जुलाई को बजट पेश करेगी। उन्होंने बताया कि सत्र में 14 बैठकें होंगी, जो सोमवार से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी।

ALSO READ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ने बचाई 5 माह के लव्यांश की जान
 
तोमर ने की तैयारियों की समीक्षा : प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को राज्य विधानसभा में सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि यह 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र है। कांग्रेस कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले और पिछले विधानसभा चुनावों में फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वादे सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेगी।

ALSO READ: मध्य प्रदेश में आपातकाल पर अध्याय स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा : मोहन यादव
 
सारंग के आवास पर आज विरोध प्रदर्शन : विपक्षी दल पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आवास पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका आरोप है कि सारंग नर्सिंग कॉलेज घोटाले में शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांग की है कि लोकसभा की तरह मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण किया जाए ताकि जनता अपने प्रतिनिधियों की कार्यवाही देख सके।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी