CM शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

रविवार, 15 जनवरी 2023 (20:17 IST)
धार। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को रविवार को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण राज्य के धार जिले के मनावर से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही फिर वहीं पर उतरना पड़ा। मनावर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) धीरज बब्बर ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान को मनावर से धार जाना था और उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भी भर ली थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने से पुनः हेलीकॉप्टर को मनावर में उतारा गया। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतरने के बाद चौहान सड़क मार्ग से धार गए। मनावर से धार करीब 75 किलोमीटर दूर है।
 
दरअसल, चौहान रविवार को धार जिले के दौरे पर थे। वे अपने हेलीकॉप्टर से जिले के मनावर कस्बे में आए और वहां पर जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्हें मनावर से धार जाना था और वहां होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित रोड शो में शामिल होना था। भाषा Edited by Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी