ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, 5 जिलों में सीवियर कोल्ड डे, 13 जिलों में कोल्ड डे, ऑरेज अलर्ट जारी

विकास सिंह

सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (14:10 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रही बर्फभारी ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है। पूरा मध्यप्रदेश तीव्र शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी करते हुए बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों को लेकर चिंता जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचने का सुझाव देते हुए कि लोग कई सतहों वाले ऊनी कपड़े पहनने के साथ सिर, गर्दन और हाथ को अच्छे से ढक कर रखे। इसके साथ गर्भ पानी का सेवन करें।

शीतलहर की चपेट में प्रदेश-मौसम विभाग के मुताबिक सतना, रीवा, छिंदवाड़ा जबलपुर, मंडला, सिवनी, टीकमगढ़, बैतूल, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शाजापुर दतिया और गुना में शीतलहर और उमरिया, खजुराहो नौगॉव, सागर, भोपाल, रायसेन और ग्वालियर में तीव्र शीतलहर की चपेट में है।

13 जिलों में कोल्ड डे-सतना, सीधी, जबलपुर, मलाजखंड, नरसिंहपुर, खजुराहो, भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगौन रतलाम, शाजापुर और दतिया में कोल्ड डे रहा।

5 जिलों में सीवियर कोल्ड डे- सिवनी, बैतूल, इंदौर, धार और उज्जैन में सीवियर कोल्ड डे रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 1.2 डिग्री  उमरिया और नौगांव में दर्ज किया गया।

तीव्र शीतलहर का अलर्ट-आने वाली 24 घंटे के बारे में मौसम विभाग ने प्रदेश में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर जबलपुर ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में अगले 2 दिन शीतलहर रहेगी।

कोल्ड-डे का अलर्ट- इसके साथ रीवा संभाग के जिलों तथा जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बैतूल रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर और दतिया अगले 2 दिन कोल्ड डे रहेगा।

मौसम विभाग ने प्रदेश के छतरपुर भिंड मुरैना, शिवपुरी. ग्वालियर और दतिया सहित कई जिलों में पाला पड़ने की संभावना जताई है।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी