मध्यप्रदेश झुलसा, तापमान 47 डिग्री तक पहुंचा

बुधवार, 23 मई 2018 (19:20 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। बुधवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान छतरपुर जिले के नौगांव में 47 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि राजधानी भोपाल में 44.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। यह इस मौसम का सबसे ज्यादा तापमान है। 
 
गुना, राजगढ़, शाजापुर, छतरपुर, सतना, ग्वालियर, दमोह, खंडवा, खरगोन, श्योपुरकलां, शिवपुरी और टीकमगढ़ जिलों में गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। नौगांव के बाद सर्वाधिक तापमान श्योपुरकलां में 46.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 
 
गुना 45.4, उज्जैन 43.5, शाजापुर 45.5, राजगढ़ 46, रतलाम 43.2, भोपाल 44.4, जबलपुर 43, होशंगाबाद 43.3, बेतूल 42.2, पंचमढ़ी 37, खजुराहो 46, सतना 45, रीवा 44.4, सीधी 44, ग्वालियर 46.2, सागर 43.6, दमोह 44.5, नौगांव 46.7, इंदौर 42.4, खंडवा 45.1, गुना 45.4, उज्जैन 43.5, शाजापुर 45.5, राजगढ़ 46, रतलाम 43.2, खरगोन 45.2, शिवपुरी 45, श्योपुरकलां 46.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी