अधिकारी ने बताया कि सिन्हा मंगलवार को नजदीकी महू रेलवे स्टेशन पर इंदौर-महू खंड में विद्युतीकरण परियोजना का शिलान्यास और इस खंड पर डेमू सेवाओं की शुरुआत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन इंदौर और महू के रेलवे स्टेशनों पर आयोजित दोनों समारोहों की मुख्य अतिथि होंगी।