भोपाल। शिवराज कैबिनेट का आज होने वाले पहले विस्तार में सिंधिया समर्थक नेताओं का दबदबा दिखाई देगा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने सिंधिया सर्मथक बड़ी संख्या में शिवराज कैबिनेट का हिस्सा बनने जा रहे है। सिंधिया समर्थकों के बड़ी संख्या में शामिल होने के चलते भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बनने की चाहत अधूरी रह गई है। ALSO READ: सिंधिया समर्थकों और दिग्गजों को लेकर उलझा शिवराज कैबिनेट का विस्तार !
आज होने वाले शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे महेंद्र सिंह सिसोदिया,प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी और इमरती देवी के साथ ही एंदल सिंह कंसाना, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, गिरिराज दंडोतिया,ओपी एस भदौरिया, हरदीप सिंह डंग भी शपथ लेने जा रहे है। इसके साथ कमलनाथ सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज होकर सबसे पहले भाजपा में शामिल हुए बिसाहूलाल सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंंगे।
सुबह 11 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल आ रहे है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद ज्योतिरादित्य अपने समर्थक नेताओं के साथ मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक भी करेंगे।