भोपाल जेल में मिर्ची बाबा पर हमला, सिर में चोट, दो अन्य कैदियों पर हमले का आरोप

विशेष प्रतिनिधि
सोमवार, 29 मई 2023 (18:29 IST)
Bhopal crime news: रेप की सजा के आरोप में भोपाल में जेल में बंद मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिर्ची बाबा (वैराग्यानंद) के वकील ने जेल के अंदर अपने मुवक्किल पर जेल में बंद दो अन्य कैदियों के द्वारा हमले का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद टीवी चैनल बदलने से शुरु हुआ और कैदी ने मिर्ची बाबा पर हमला कर दिया। हमले में मिर्ची बाबा के सिर में गंभीर चोट आई है और उनका इलाज के कराया जा रहा है। वहीं जेल प्रबंधन के मुताबिक मिर्ची बाबा को ज्यादा चोट नहीं आई है।

गौरतलब है कि मिर्ची बाबा रेप के आरोप में जेल में बंद है। रायसेन की रहने वाली महिला ने पिछले साल भोपाल के महिला थाने में मिर्ची बाबा पर बच्चा पैदा करने के झांसे के बाद दुष्कर्म करने का आरोप लगाया  था जिसके बाद मिर्ची बाबा क ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था। महिला का आरोप है कि मिर्ची बाबा ने भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी में 17 जुलाई को मिलने के लिए बुलाया इसके बाद इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश किया और रेप किया। रेप के बाद मिर्ची बाबा ने महिला को धमकाते हुए मुंह बंद रखने को कहा। बताया जा रहा है कि महिला शादी के चार साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर मिर्ची बाबा के पास पहुंची थी। 

इस पूरे मामले में पुलिस कोर्ट में मिर्ची बाबा के खिलाफ चार्जशीट पेश कर चुकी है। पुलिस की चार्जशीट में बाबा पर लगे आरोप को सही बताते हुए दो दर्जन लोगों की गवाही के साथ FSL रिपोर्ट भी शामिल है। पुलिस जांच में मोबाइल के आधार पर बाबा की लोकेशन घटना वाले दिन भोपाल में पाई गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख