उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश के आगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मध्यप्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना पर की गई है। भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर 70 से अधिक केस दर्ज है। बताया जा रहा है कि बाहुबली विधायक बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे तभी पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की।
आगर पुलिस की इस कार्रवाई से ठीक पहले विधायक विजय मिश्रा ने अपनी हत्या की आंशका जाहिर करते हुए एक वीडियो जारी किया था। बाहुबली विधायक ने आरोप लगाया हैं कि ब्राह्राण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है और कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में विजय मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव को लेकर उनके खिलाफ षंडयंत्र किया जा रहा है और उन पर दबाव बनाने के लिए उनके और परिवार वालों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विजय मिश्रा ने कहा तक वह चार बार से विधायक है और आने वाले समय में पंचायत चुनाव में उनको रोकने के लिए उनके खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है।