मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार रायसेन जिले के उदयपुरा में सबसे अधिक 222 मिमी तथा खंडवा में 144 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार होशंगाबाद में 68.2 मिमी, बैतूल में 67 मिमी, दमोह में 35 मिमी, छिंदवाड़ा में 28.8 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 25 मिमी, शाजापुर में 16 मिमी, ग्वालियर में 15.3 मिमी, सतना में 20.7 मिमी, रीवा में 13.6 मिमी, सीधी में 19.6 मिमी के अलावा अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई।
इंदौर में 2 इंच : बुधवार रात से जारी बारिश के बीच इंदौर में करीब 17 घंटों के दौरान 2 इंच बारिश हो चुकी है। इस बीच, शहर में 16.7 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि शहर का आधा कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन यह बारिश औसत से काफी कम है। इस सीजन में यह पहला मौका है, जब एक सात 2 इंच बारिश हुई है। (एजेंसी/वेबदुनिया)