नीमच के वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन सम्मानित

वरिष्‍ठ पत्रकार मुस्‍तफा हुसैन को समाज और देश के लिए की गई उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा नवाजा गया है। 
 
मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष समीर पाठक के नेतृत्‍व में रतलाम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मालवा क्षेत्र के सैकड़ों पत्रकार इस कार्यक्रम का हिस्‍सा बने। कार्यक्रम के दौरान पाठक द्वारा प्रदेश के वरिष्‍ठ पत्रकारों का सम्‍मान किया गया।
 
इसी क्रम में नीमच जिले के वरिष्‍ठ पत्रकार मुस्‍तफा हुसैन का भी सम्‍मान किया गया। हुसैन के कार्यक्रम में मौजूद नहीं होने के कारण मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच के जिलाध्‍यक्ष मुस्‍ताक अली शाह ने सम्‍मान पत्र ग्रहण किया। 
 
मुस्‍तफा हुसैन विगत 30 सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है। इस दौरान वह हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू अखबार के अलावा वेबदुनिया व इलेक्ट्रिालिक मीडिया में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्‍होंने शहर, प्रदेश और देश के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी