श्योपुर के वन मंडल अधिकारी प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र के जंगल से ओबान को गुरूवार शाम पांच बजे पकड़ा गया। यहां से ओबान को कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाया गया। हालांकि, वर्मा ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि इस चीते को कैसे पकड़ा गया।
उन्होंने कहा कि 11 मार्च को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में छोड़ा गया ओबान चीता रविवार से इस उद्यान क्षेत्र से बाहर था। यह चीता विजयपुर के झाड़ बड़ौदा, पार्वती बड़ौदा होता हुआ बुधवार को श्योपुर जिले से सटे हुए शिवपुरी जिले की सीमा में पड़ने वाले बैराड़ के जंगल में निकल गया था। ओबान ने अपनी भूख मिटाने के लिए यहां एक काले हिरण का शिकार भी किया। ओबान की सभी हरकतों पर 24 घंटे चीता निगरानी दल अपनी नजर बनाये हुए था।