मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से भारत आए एक और चीता 'शौर्य' की मौत हो गई है। नेशनल पार्क सूत्रों के अनुसार कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है, इनमें से 7 चीते हैं और 3 शावक हैं। यह मरने वाला 10वां चीता है। इससे पहले चीतों की मॉनिटरिंग कर रही टीम ने सुबह 11 बजे जब उसे देखा तो वह अचेत हालत में था। केएनपी में जीवित चीतों की कुल संख्या अब 17 (6 नर, सात मादा और 4 शावक) है।
मीडिया खबरों के मुताबिक अभी तक चीता 'शौर्य' की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। आज लगभग 3:17 बजे नामीबियाई चीता 'शौर्य' की मौत हो गई। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। अब तक तीन वयस्क मादा और चार वयस्क नर चीतों की मौत हुई है जिनमें साशा (27 मार्च, 2023), उदय (23 अप्रैल, 2023), दक्ष (9 मई, 2023), तेजस (11 जुलाई, 2023), सूरज (14 जुलाई, 2023), धात्री (2 अगस्त, 2023) और शौर्य (16 जनवरी, 2023) शामिल हैं।