मुस्कान सेवादार समन्वय कार्य में संदीपन आर्य, जीतू बगानी, हरपाल सितलानी और लक्की खत्री लगे रहे। इंदौर के संभागायुक्त संजय दुबे (अध्यक्ष इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन) एवं सह सचिव डॉ. संजय दीक्षित की अगुवाई में इन्दौर का नाम से एक बार फिर अंगदान का साक्षी बनने की पायदान पर है।
यह शेल्बी अस्पताल का पहला मौका है, जब अंगदान की सेवा मे अंग रिट्रायवल करके राजश्री अपोलो अस्पताल को एक किडनी, एक किडनी और लिवर चोइथराम अस्पताल को तथा हार्ट फोर्टिस अस्पताल मुम्बई को दिया जाना है। शु्क्रवार सुबह 9.30 बजे ग्रीन कॉरिडोर बनाने की सम्भावना है। व्यास परिवार के लिए दुःख की घड़ी में उनके परोपकार भाव को मुस्कान ग्रुप नमन करता है।