Pithampur news in hindi : मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार तड़के एक पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) पाइप बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में हुए इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
दुर्घटनास्थल से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
अग्निशमन कर्मियों को निर्बाध रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए पंद्रह टैंकर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 घंटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।