उज्जैन। इसी बीते सोमवार को कुछ युवकों ने महाकाल की सवारी में भक्तों पर थूक दिया था। इसके परिणामस्वरूप पुलिस ने उनके मकानों को जमींदोज करने का काम आज बुधवार सुबह से नगर निगम की टीम के साथ किया। पुलिस थाना खाराकुआं में अदनान और 2 नाबालिगों पर केस दर्ज हुआ था।
पुलिस द्वारा आज बुधवार सुबह अदनान का मकान तोड़ने की कार्रवाई हुई। कल मंगलवार को नगर निगम ने अदनान के पिता मोहम्मद हुसैन के नाम से नोटिस जारी किया था जिसमें मकान के काफी हिस्से को अवैध बताया गया था।
पुलिस ने आज सुबह पहले तो फ्लैग मार्च निकाला और ढोल-ढमाके से गुंडे को चेतावनी देते हुए सुबह 10.30 बजे मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सीएम शिवराजसिंह तक मामला पहुंचा और मकान तोड़ने की कार्रवाई हुई।