पुलिसकर्मी ने की उपद्रवियों की मदद, मिली यह सजा...

Webdunia
रविवार, 15 अप्रैल 2018 (11:20 IST)
फाइल फोटो 
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गत 2 अप्रैल को 'भारत बंद' के दौरान उपद्रवियों का सहयोग करने के मामले में एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अजाक थाने में पदस्थ आरक्षक विनीत मौर्य को शनिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने निलंबित कर दिया। 
 
बताया जा रहा है कि आरक्षक ने 'भारत बंद' के दौरान रेलवे ट्रेक पर उपद्रवियों द्वारा ट्रेन को रुकवाने में सहयोग किया था। इस मामले में आरोपी आरक्षक का नाम पहले से आ रहा था, लेकिन कोई आधार नहीं मिल रहा था जिससे उस पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।
 
इस बीच पुलिस के हाथ एक वीडियो फुटेज लगा जिसमें आरोपी आरक्षक की पहचान की गई। इस मामले की जांच के बाद आरक्षक को निलंबित किया गया। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख