टीकमगढ़। जिले में एटीएम बूथ पर चोरी करने का मामला सामने आया है। यहां शहर के जेल रोड पर डाकघर के एटीएम पर देर रात्रि चोरों ने धावा बोलकर एटीएम में तोड़-फोड़ कर पैसे निकालने की फिराक मे थे, मगर वे एटीएम से पैसे निकालने मे असफल रहे।
मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच मे जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।