अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि द्वारकापुरी क्षेत्र में मंगलवार रात चाकू के कई वार कर रोशनी (26) की हत्या कर दी गई। इस मामले में उसके पति संतोष पाटीदार उर्फ सोनू (28) को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड की शिकार महिला को 7 माह का गर्भ था। उसका पति से पिछले कई दिनों से विवाद हो रहा था।