बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री को प्रीतम लोधी ने कहा जनाना, बोले- यदि मेरे सामने आ गए तो...

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (00:30 IST)
भोपाल। ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भाजपा से निकाले गए प्रीतम लोधी ने अब बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री पर निशाना साध दिया है। लोधी ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री जनानों की तरह बोलता है, मेरे सामने आ गया तो उसका पजामा गीला हो जाएगा।
 
इस बीच, प्रीतम लोधी ने ओबीसी महासभा की सदस्यता ली है और भीम आर्मी का साथ भी उन्हें मिल गया है। धीरेन्द्र शास्त्री पर बरसते हुए लोधी ने कहा कि वो कहीं मुझे मिल गया तो उसका पजामा गीला हो जाएगा। वह जनानों की तरह बोलता है और ताली पीट-पीटकर बात करता है। 
 
उल्लेखनीय है कि ब्राह्मणों के खिलाफ लोधी के बयान के बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा था कि अगर प्रीतम सिंह लोधी उनके सामने आ जाएं वे उन्हें मसल देंगे। इसी के जवाब में लोधी ने कहा कि वे कोई अंगूर का दाना नहीं है जो मसलकर फेंक दिया जाएगा।
 
लोधी ने कहा कि मुझे बाबा साहब अंबेडकर की ताकत मिल चुकी है। लोधी ने कहा कि भाजपा छोड़ने के बाद अब मुझे टारगेट किया जाएगा। सरकार और सत्ता उनके हाथ में है। प्रीतम ने कहा कि मुझे एक दिन का मुख्यमंत्री बना दो, किसकी फाइल खोलनी है, किसको हिस्ट्रीशीटर बनाना है, मैं एक दिन में कर दूंगा। उन्होंने कहा कि सबको पता है ये सब सरकार के इशारे पर ही होता है।
 
उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्ववादी विचारधारा के चलते भाजपा से जुड़े थे, लेकिन अब इस पार्टी में लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। लोधी ने शिवपुरी में एक कार्यक्रम में ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज उनके विरोध में उतर आया था। उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई और बीजेपी ने लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी