मध्यप्रदेश में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ सस्ता, शिवराज सरकार ने घटाया सेस

सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (20:35 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रॉपर्टी की खरीद और बिक्री में स्टांप ड्यूटी पर सेस 3 से घटाकर अब सिर्फ 1 फीसदी कर दिया है। इससे राज्य में सुस्त पड़े रियल एस्टेट कारोबार को राहत मिल सकती है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार का फैसला हर परिवार को घर दिलाने का है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) काल में आर्थिक गतिविधियां लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लगभग समाप्त हो गई थीं। रियल एस्टेट कारोबार पर भी इसका नकारात्मक असर हुआ था।

इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य की शिवराज सरकार ने शहरी इलाकों में प्रॉपर्टी की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए बिक्री पर स्टांप ड्यूटी में छूट देने का फैसला किया है। हालांकि यह छूट 31 दिसंबर 2020 तक ही रहेगी।

मुख्यमंत्री चौहान का कहना है कि जल्द ही सरकार कुछ और नए कदम उठाकर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देगी। सरकार को उम्मीद है कि सेस में छूट देने से मंदी की मार झेल रहे रियल एस्टेट कारोबार में तेजी आएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी